Israel के प्रधान मंत्री Benjamin Netanyahu ने स्थगित किया UAE और Bahrain का दौरा, फिर लगेगा lockdown
प्रधान मंत्री ने किया दौरा स्थगित
Israel के प्रधान मंत्री Benjamin Netanyahu ने गुरुवार को बताया कि Covid-19 lockdown के करण वह अपना संयुक्त अरब एमिरात और Bahrain का दौरा स्थगित कर रहे हैं।
फिर से बढ़ेगा lockdown
प्रधान मंत्री के ऑफिस से आए बयान में कहा गया है कि वह इस बुलावे पर काफी खुश हैं। 25 जनवरी को Israeli cabinet ने पैसेंजर फ्लाइट्स के आवागमन पर रोक लगा दी थी, ताकि कोरोना पर काबू पाया जा सके। दिसंबर लास्ट में लगाए गए इस तीसरे lockdown को दो सप्ताह में खत्म होना था, लेकिन लोकल मिडिया के मुताबिक सरकार इसके विस्तार पर फिर से विचार कर रही है।...