कोरोना का कहर, ओमान ने किया 1 सप्ताह के लिए land ports बंद
18 जनवरी से शुरू होगी पाबन्दी
लोकल मीडिया के हवाले से कहा गया है कि Oman's Supreme Committee ने नया फैसला दिया है कि 18 जनवरी से शुरू होकर 1 सप्ताह के लिए Sultanate’s land ports बंद कर दिए जाएंगे।
हो रहा है नियमों का उल्लंघन
बयान में कहा गया है कि नए कोरोना स्ट्रेन खतरे को देखते हुए सोमवार शाम 6:00 बजे से land ports बंद कर दिए जाएंगे। साथ ही निवासियों और प्रवासियों के द्वारा कोरोना उल्लंघन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठा होना और मास्क न लगाना जैसे नियमों का उल्लंघन कर लोग मुसीबत को दावत दे रही हैं।...