भारत में बहु का Virginity चेक की ननद, जेठ और सास ने, पुराने ख़याल का बात बोल करते हैं जेठ के साथ सम्बंध
इंदौर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां पर एक नवविवाहिता ने अपनी सास, जेठ पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पुलिस को महिला ने बताया कि जेठ ने उसके साथ दु=ष्कर्म किया, उसने सास को घटना बताई तो उसने कहा कि तू खुशकिस्मत है, जो दो-दो चाहने वाले मिले हैं. वहीं सुहागरात से पहले सास व ननद ने उसका वर्जिनिटी टेस्ट किया.
30 वर्षीय महिला ने पति, सास-ससुर और जेठ पर कौमार्य परीक्षण (वर्जिनिटी टेस्ट), दुष्कर्म और दहेज प्रताडऩा के गंभीर आरोप लगाए. महिला का आरोप है कि सुहागरात के पहले सास और ननद ने उसका कौमार्य परीक्षण किया. शादी के पांच महीने बाद जेठ ने शारीरिक संबंध बनाए और पति ने धमकाकर चुप कर दिया. पुलिस ने सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
द्वारकापुरी थाना टीआई संजय शुक्ला के मुताबिक मूलत: देवास निवासी महिला की 4 मई 2017 को शादी हुई थी. आरोपितों की ज्यादती से तंग आकर 28 अक्टूबर 2017...