कई देश Covid 19 से जुड़े नियमों में छूट दे रहे हैं
आज पूरे विश्व भर में कई देश Covid 19 से जुड़े नियमों में छूट दे रहे हैं। Pre-arrival PCR test की जरूरतों और quarantine की प्रक्रिया से छूट यात्रियों को काफी राहत पहुंचा रही है। अब ऐसे देशों की लिस्ट में KUWAIT का भी नाम शामिल हो गया है। यानी कि कुवैत ने भी यात्रा संबंधी नियमों में छूट का ऐलान कर दिया है जो कि जल्द ही लागू हो जाएगा।

कुवैत ने पूर्ण रूप से टीकाकृत यात्रियों के लिए pre-arrival PCR test requirement और home quarantine की अनिवार्यता को हटा लिया जाएगा
सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार कुवैत ने पूर्ण रूप से टीकाकृत यात्रियों के लिए pre-arrival PCR test requirement और home quarantine की अनिवार्यता को हटा लिया जाएगा। हालांकि जिन लोगों ने टीका नहीं लिया है उनके लिए नेगेटिव PCR test की जरूरत होगी। इसके अलावा इन्हें एक सप्ताह home quarantine में रहना होगा।
वहीं अटीकाकृत यात्रियों को यात्रियों को प्रवेश के सातवे दिन PCR test भी कराना होगा। कुवैती सरकार ने सभी सामाजिक कार्यों को अनुमति भी दे दी है। यह सारे नियम 20 फरवरी से लागू हो जायेंगे।


