संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच अल ऐन और रस अल खैमाह से वायु यान सेवाएं स्थगित थी जिसे अब फिर से एयर इंडिया के द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार चालू कर दिया गया है.
FlyWithIX: We resume our services between Al Ain/ Ras Al Khaimah and India.
Bookings are open!
For details, visit https://t.co/UMZN7B17EU or contact our call centre at 044 4001 3001@IndembAbuDhabi pic.twitter.com/npCuPplSGA
— Air India Express (@FlyWithIX) March 20, 2021
संयुक्त अरब अमीरात के इन दोनों अमीरात ने बढ़ते कोरोनावायरस मामलों के मध्य नजर एक रूटीन प्रोटोकॉल के तहत यात्राओं पर बैन की घोषणा की थी लेकिन अब इसे हटा लिया गया है और यात्रियों को एयर इंडिया के माध्यम से टिकट बुकिंग करने के लिए टिकट खिड़कियां खोल दी गई हैं.
यात्री एयर इंडिया का टिकट इन दोनों जगहों से भारत के लिए एयर इंडिया की वेबसाइट मोबाइल ऐप से कर सकते हैं. हालांकि भारत में उतरने के उपरांत भारत में लागू प्रोटोकॉल को सारे यात्रियों को पालन करना होगा जिसमें उनका सुविधा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ एक rt-pcr टेस्ट कराना होगा.
लगातार भारत में बढ़ रहे कोरोनावायरस मामलों के वजह से भारत के कई राज्यों में लोन का फैसला किया गया है जिला स्तर पर जहां ज्यादा मामले हैं वहां लागू किए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार नागपुर में 31 मार्च तक लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है जिसके बाद वहां से प्रवासियों का बस अड्डे पर जत्था जमा हो गया है ताकि वह अपने घर के तरफ जा सके.
We resume our services between Al Ain/ Ras Al Khaimah and India.: By AIR INDIA