सऊदी से भारत जाने वाली FLIGHT का बदला गया हैं Schedule, Airport जाने से पहले तुरंत जा ले
इस वक्त की बड़ी खबर जेद्दाह से आ रही है, जहां जेद्दाह से कन्नूर से आने वाले AI-1910 प्लेन में देरी को लेकर India in Jeddah ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर जानकारी साझा की है।
https://twitter.com/CGIJeddah/status/1286329030699102211
India in Jeddah ने ट्वीट के जरिए बताया है कि 24 जुलाई को जेद्दाह से कन्नूर जाने वाला AI-1910 प्लेन से यात्रा करने वाले भारतीय नागरिकों को सूचित किया जाता है कि उड़ान में किन्ही कारणों के चलते देरी हो गई है और अब यह AI-1910 प्लेन पहले से निर्धारित 05.30 बजे के बजाय 18.00 बजे जेद्दाह से प्रस्थान करेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि यात्री नए समय के अमुसार हवाई अड्डे पर अपने पहुंच सकते हैं।
बता दे फिलहाल AI-1910 प्लेन में हुई देरी के कारणों का अब तक कोई खुलासा नहीं हुआ है।...