दोहा से भारत वापसी शुरू, बहाल की गई उड़ान सेवाएं, जल्द बुक कराएं यहां टिकट
एक नजर पूरी खबर
दोहा से भारत वापसी शुरू
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुरू की सेवा
जल्द कराएं यहां टिकट बुकिंग
यदि आप दोहा से भारत वापसी की राह देख रहे है, ये तो ये खबर आपके लिए बेहद खुशखबरी से भरी है। दरअसल कोरोना काल में दोहा से भारत की वापसी पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया गया है। अब अब दोहा से भारत वापसी के लिए टिकट बुक करा सकते हैं।
https://twitter.com/FlyWithIX/status/1288505907739889671
बता दे इस बात की जानकारी खुद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट कर साझा की है। साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भारत आने वाली सभी फ्लाइट्स का शेड्यूल भी ट्वीट किया है।
ऐसे में यदि आप भी कोरोनाबंदी के दौरान दोहा में फंस गए है। वो भारत वापसी के लिए जल्द टिकट बुक कराएं।...