शारजाह परिवहन निगम का फैसला, 2 साल पुरानी गाडियों को दी registration की अनुमति
एक नजर पूरी खबर
शारजाह पुलिस प्रशासन की नई पहल
परिवहन निगम के आलाधिकारियों ने की घोषणा
2 साल पुरानी गाडियों को दी registration की अनुमति
शारजाह में नए हल्के वाहनों के लिए दो साल का पंजीकरण लाइसेंस (मुल्किया) जारी किया गया है। इस बात की घोषणा शारजाह परिवहन विभाग के आलाधिकारियों ने की है।
शारजाह पुलिस के वाहन और ड्राइवर लाइसेंस विभाग ने कहा कि वह अब व्यक्तियों के लिए नए अधिग्रहित हल्के वाहनों के लिए दो साल का वाहन स्वामित्व पंजीकरण लाइसेंस जारी कर रहा है। ऐसे में लोग इसका लाभ उठा सकते हैं, साथ ही इसी अवधि के लिए वह बीमा भी करवा सकते हैं।
बता दे यह पहल लोगों को पुलिस द्वारा शुरू की जा रही अच्छी सेवा का हिस्सा है, इसके तहत पुलिस अधिकारी लोगों की परिवहन संबंधी सम्स्याओं का लगातार समाधान कर रहे है।
शारजाह पुलिस के कमांडर-इन-चीफ मेजर जनरल सैफ अल ज़ारी अल शम्सी ने खुद इस...