कुवैत में कोरोना वायरस का कहर बरकरार, 865 नए मामलों के साथ एक की हुई मौत
एक नजर पूरी खबर
कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए मौजूदा कोरोना के आंकड़े
24 घंटे में सामने आये 865 नए कोरोना केस
एक की मौत के साथ 626 लोगों ने की घर वापसी
https://twitter.com/KUWAIT_MOH/status/1301852590725005313
कुवैत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में कुवैत में 31 देशों के साथ अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है। वही 24 घंटे के मौजूदा आंकड़े पेश करते हुए कुवैत स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 24 घंटे में 865 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में कोरना संक्रमितो का आंकड़ा 88243 हो गया है।
वही कोरोना से 24 घंटे में होने वाली मौत के आंकड़ों की बात करते हुए हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है, जिसके साथ देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 537 हो ...