पूरे UAE में आज कोरोना से नही हुई एक भी मौत, आज के रिपोर्ट ने बढ़ाया सबका हौसला
एक नजर पूरी खबर
यूएई में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले
आज सामने आए संक्रम के 427 नए मामले
327 लोगों के ठीक होने के साथ ही नहीं हुए आज एक भी मौत
यूएई में कोरोनावायरस का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है। सरकार की लाख कोशिशों और लाख पाबंदियों के बाद भी कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में आज यूएई में कोरोना के 427 नए मामले सामने आये है। इसी के साथ यूएई में कुल संक्रमण का आंकड़ा 69,327 हो गया है।
https://twitter.com/wamnews/status/1299647756034809856
इसी के साथ आज कोरोना महामारी को मात देकर 341 लोगों ने घर वापसी की है। वहीं आज महामारी की चपेट में आने वाले एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है, जोकि डॉक्टरों और स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए अपने-आप में एक बड़ी उपल्बधि है।
इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा कि अब तक 88,803 नए कोविड-19 परीक्षण किए जा चुके हैं।...