अबू धाबी से प्रवासियों की वापसी का सिलसिला जारी, अब तक 293,000 से अधिक ने की वतन वापसी
एक नजर पूरी खबर
अबू धाबी से प्रवासियों की वापसी का सिलसिला जारी,
अब तक 293,000 से अधिक ने की वतन वापसी
आर्थिक विकास विभाग और निजी कंपनियों ने एकजुट होकर की लोगों की मदद
अबू धाबी के अधिकारियों ने मार्च 2020 से अब तक 293,000 से अधिक श्रमिकों को उनके घरेलू देशों में वापस जाने में मदद की है। इस दौरान अबू धाबी के आलाधिकारी ने प्रवासियों की घर वापसी के दौरान यह भी सुनिश्चित किया कि उन्हें वापसी के दौरान उनका पूरी बकाया वेतन जरूर मिल जाये।
दरअसल कोविड-19 महामारी के दौरान लागू लॉकडाउन और आपदा समिति द्वारा दी गई सहायता से 1.3 मिलियन से अधिक श्रमिकों को लाभ हुआ। इसमें श्रमिकों के लिए कोविड-19 स्क्रीनिंग और श्रमिकों के परिसरों और औद्योगिक शहरों में रहने वाले सभी लोगों की लागत को कवर करना शामिल है।
इसके अलावा संक्रमित श्रमिकों को मुफ्त चिकित्सा प्रदान करना, श्रमिकों के अधिक...