UAE airport से ही लौटना पड़ रहा वापस, Airport पर सैकड़ों प्रवासी वापस आ कर फ़सें, साथ लेकर निकले ये डॉक्युमेंट
एक नजर पूरी खबर
यूएई वापसी करने वालों के लिए सरकार ने जारी किया मैसेज
यात्रा से पहले जरूर जान ले ये बातें
NCEMA ने आधिकारिक वेबसाइड पर जारी की डिटेल
यूएई के ट्रैवल एजेंटों ने यूएई के निवासियों को अपने हवाई टिकट बुक करने से पहले आवश्यकताओं की अच्छी तरह से जांच करने के लिए देश लौटने की सलाह दी है। इसमें सबसे पहले कोविड-19 के नेगेटिव पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट पेश करना सबसे ज्यादा जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने आईसीए की आधिकारिक वेबसाइड https://uaeentry.ica.gov.ae पर दिए गए सभी यात्री नियमों को पढ़ने व जांचने की अपील भी की है।
गौरतलब है कि सोमवार को अबू धाबी और शारजाह हवाईअड्डों पर कुछ निवासियों के फंसे होने के बाद यह सलाह जारी की गई है। बता दे 12 अगस्त को, नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NCEMA) ने घोषणा की थी कि निवासियों को लौटने के लिए ICA से पूर्व...