145 दिन बाद सऊदी से आया भारतीय कामगार का शव, लंबे प्रयास के बाद मिली मदद
एक नजर पूरी खबर
145 दिन बाद सऊदी से आया भारतीय कामगार का शव
लंबे प्रयास के बाद सरकार से मिली मदद
14 अप्रैल को सऊदी अरब के रियाद के एक अस्पताल में हुई थी मौत
सऊदी अरब के तेलंगाना के एक प्रवासी श्रमिक की मौत के करीब पांच महीने बाद, उसका शव शनिवार को हैदराबाद पहुंचा। गौरतलब है कि जगतीयाल जिले के कोंडापुर गांव के रहने वाले पैंतालीस साल के Rajaiah’s की 14 अप्रैल को सऊदी अरब के रियाद के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। कोरोनाकाल में उड़ानों की बंदी के चलते शव की वापसी में लगातार परेशानियां आ रही थी।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के अनुसार, तेलंगाना विधान परिषद के एक सदस्य टी जीवन रेड्डी ने 21 जून को पोर्टल MADAD (कांसुलर सर्विसेज मैनेजमेंट सिस्टम) के माध्यम से रियाद में भारतीय दूतावास से इस मामले पर ध्यान देने की अपील की थी। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि दूतावास को...