सऊदी में मेगा प्रोजेक्ट शुरू, 1 लाख कामगारों की ज़रूरत, सबके लिए आवास से लेकर सुविधाएँ तैयार, बढ़ेगा सऊदी रुतबा
एक नजर पूरी खबर
सऊदी के मिशन 2030 का हुआ आगाज
NEOM मेगा-प्रोजेक्ट की शुरूआत के साथ हुआ आगाज
सऊदी गवर्नर ने कहा- राज्य में विकास की गति को बढ़ावा देगा
NEOM के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नादमी अल-नस्र ने सोमवार को तबूक गॉव प्रिंस फहद बिन सुल्तान से मुलाकात की। इस बैठक के दौरान सऊदी राज्यपाल ने कहा कि NEOM परियोजना पूरी दुनिया का ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना से राज्य में विकास की गति को बढ़ावा मिलेगा।
वहीं इस प्रोजेक्ट पर प्रिंस फहद ने कहा कि यह देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में मदद करेगा। बता दे NEOM में कस्बे और शहर, बंदरगाह और उद्यम क्षेत्र, अनुसंधान केंद्र, खेल और मनोरंजन स्थल और पर्यटन स्थल शामिल होंगे। यह दुनिया भर के एक लाख से अधिक नागरिकों और कामगारों के लिए घर और कार्यस्थल दोनों के स्तर पर उपल्बध होगा।
बता दे अल-नस्र ने ...