शारजाह के छात्रों लिए बड़ी खबर, अब 100 फीसदी कर सकते हैं distance learning
एक नजर पूरी खबर
शारजाह में जल्द खुल सकते है स्कूल
शारजाह प्राइवेट एजुकेशन अथॉरिटीने साझा की जानकारी
माता-पिता कर सकते हैं distance learning
कोरोनाकाल में बंद पड़े सभी स्कूलों के चलते शारजाह:में माता-पिता को बच्चों की पढ़ाई को लेकर चिंता सताने लगी थी। ऐसे में निजी स्कूलों में नए कार्यकाल में सभी बच्चों के लिए 100 प्रतिशत distance learning की इजाजत दे दी है। बता दे इस बात की सूचना शिक्षा से जुड़े अधिकारियों ने मंगलवार को खुद साझा की है।
गौरतलब है कि शारजाह प्राइवेट एजुकेशन अथॉरिटी (SPEA) ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर घोषणा की, कि "यदि माता-पिता बच्चों को स्कूल फिर से खोलने के पहले चरण में स्कूलों नहीं भेजना चाहते तो वह distance learning का चयन कर सकते हैं।
कोरोना काल में शिक्षा के अंतर्गत विकास के मद्देनजर दुबई और अबू धाबी में हाल ही में निजी स्कूलों के पढ़...