यूएई में कोरोना बना काल! 24 घंटों में दर्ज हुए 883 नए मामले, दो की मौत के साथ बढ़ी मुश्किलें
एक नजर पूरी खबर
यूएई स्वास्थय मंत्रालय ने जारी किए कोरोना के आंकड़े
24 घंटे में सामने आए 883 नए केस
2 की मौत के साथ 416 लोगों ने की घर वापसी
यूएई में कोरोनावायरस के मामले सरकार के लिए काल बनते जा रहे हैं। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के आंकड़े जारी करते हुए बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 883 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ राहत की बात यह रही कि 416 लोगों ने ठीक हो कर घर वापसी की।
https://twitter.com/mohapuae/status/1303636656407314434
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना महामारी की चपेट में आने से दो संक्रमित ओं की मौत भी हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना परीक्षण की रिपोर्ट जारी करते हुए जारी किया गया कि बीते 24 घंटे में 85000 लोगों की कोरोना जांच की गई है। इसके साथ ही अब तक यूएई में कोरोना की जांच के मा...