रिटायरमेंट वीजा के लिए अप्लाई करते समय इन बातों का रखें ख्याल, वरना भारी पड़ सकता है अपना ही फैसला
यूएई के उप-राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री और दुबई के शासक महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने बुधवार को दुबई में एक रिटायरमेंट वीजा के लिए आवेदन करने के लिए दुनिया भर के रिटायरमेंट लोगों के लिए एक पहल शुरू की। इस पहल के तहत दुबई सरकार ने 'रिटायरमेंट वीजा' की शुरूआत कते हुए लोगों से http://www.retireindubai.com की आधिकारिक बेवसाइड पर जाकर वीजा के लिए अप्लाई करने को कहा है।
https://twitter.com/DXBMediaOffice/status/1301195197401923585
ऐसे में क्या आप के लिए इस वीजा के लिए अप्लाई करने की शर्तों के बारे में जानना बेहद जरूरी है। आइये हम आपकों बताते है कि क्या है ये शर्तें
पहली शर्त - वीजा अप्लाई करने के वक्त इस बात का खास तौर पर ध्यान रखे कि रिटायर व्यक्ति को Dh20,000 की मासिक आय प्राप्त करनी होगी या फिर उसके पास बचत में Dh1 मिलियन या दुबई में ढाई लाख की संपत्ति का होना आवश्यक है।...