भारत जाने के लिए 1-सितम्बर से 19 Flight का ऐलान, International Flight के लिए नए phase शुरू
कोरोनाकाल में खाड़ी देशों से वतन वापसी करने वालों का सिससिला जारी है। इसी कड़ी में वंदे भारत मिशन के छठे फेस का आगाज हो गया है। इसी के तहत India in SaudiArabia ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इसकी पूरी जानकारी साझा में की हैै।
https://twitter.com/IndianEmbRiyadh/status/1300351970683826176
अपने ट्वीट में India in SaudiArabia ने वंदे भारत मिशन के तहत छठे फेज में सऊदी से भारत आने वाली सभी उड़ाने का ब्यौरा जारी किया है।
बता दे छठे फेज में एयर इंडिया, इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस की सभी उड़ानों का ब्यौरा दिया गया है। इसके तहत 1 से 14 सितंबर के तहत आने वाली रियाद, दम्मन, और जेदाह की सभी उड़ाने की पूरी डिटेल दी गई है। बता दे इसका लाभ पहले आओ पहले पाओं के तहत मिलेगा इसलिए जल्द से जल्द पंजीकरण करा अपनी टिकट बुक करांए।...