13, 20 और 27 मार्च 2021 को दुबई से अमृतसर के आवागमन के लिए उड़ानों को सुनिश्चित किया गया है
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्विटर के माध्यम से यह बताया है कि 13, 20 और 27 मार्च 2021 को दुबई से अमृतसर के आवागमन के लिए उड़ानों को सुनिश्चित किया गया है।
यहां से कराएं बुकिंग
यह कहा गया है कि एयर इंडिया के वेबसाइट, कॉल सेंटर एजेंट के द्वारा उड़ानों की बुकिंग करा सकते हैं।
More flights connecting #Dubai and #Amritsar!
Fly on 13th, 20th and 27th March 2️⃣0️⃣2️⃣1️⃣. Book your flights through our website/call centres/city offices/authorized travel agents. pic.twitter.com/S60IHtTBPN
— Air India Express (@FlyWithIX) March 5, 2021