फिर से कुछ सेवाओं को शुरू करने वाला है एयर इंडिया
एयर इंडिया ने ट्विटर के माध्यम से जानकारी देते हुए यह बताया है कि वह फिर से कुछ सेवाओं को शुरू करने वाला है। बता दें कि 31 मार्च से 29 अक्टूबर तक हर बुधवार और शुक्रवार को Ras Al Khaimah से Kozhikode के लिए आवागमन की सुविधा दी जा रही है। वहीँ Al Ain से Kozhikode के बिच आवागमन की सुविधा 1 जुलाई से 28 अक्टूबर दी जा रही है। उड़ानों की बुकिंग शुरू है।
#FlyWithIX : Restarting services🥳🎊
Ras Al Khaimah 🔄 Kozhikode
On Wednesdays and Fridays:
For travel from 31st March to 29th OctoberAl Ain 🔄 Kozhikode
On Thursdays: For travel from 01st July to 28th October 2021
BOOKINGS OPEN#ExpressRoutes
— Air India Express (@FlyWithIX) March 21, 2021
भारत में बढ़ते कोरोनावायरस मामलों को लेकर महाराष्ट्र में लॉकडाउन की घोषणा की गई है और इसके साथ ही भारत के कई अन्य राज्यों में जिला स्तर पर कर्फ्यू और लॉकडाउन का भी ऐलान किया गया है.
यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वह जब भी फ्लाइट पकड़े तो अपने गंतव्य स्थल के प्रोटोकॉल का पालन करें उस में कर्फ्यू का पालन करना और लॉकडाउन में लगाए गए प्रतिबंधों को मानना शामिल है.